सूत्रों ने बताया कि लाहौर के बरकत मार्केट में अब तक करीब 10 सिलेंडर फट चुके हैं. उन्होंने कहा कि घटना में कम से कम एक व्यक्ति जल गया है. इस घटना में कम से कम 12 गाड़ियां और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, बरकत मार्केट में आसपास की दुकानों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका के मद्देनजर खाली करा दिया गया है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बचाव, पुलिस और जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके को घेर लिया है और आग पर काबू करने के प्रयास जारी हैं.
बता दें कि देश में अक्सर सिलेंडर विस्फोट की खबरें आती रहती हैं, जिसका मुख्य कारण घटिया उत्पादों का उपयोग है. पिछले हफ्ते, पाकिस्तानी शहर के जौहर टाउन में अपराधी मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के पास एक शक्तिशाली विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस कांस्टेबल सहित 24 अन्य घायल हो गए.
विस्फोट के बाद शनिवार को एक कार मैकेनिक को विस्फोट में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. सूत्रों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार के इंटेरियर डेकोरेशन करने वाले तकनीशियन को गिरफ्तार किया. जियो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि उसे एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.
Also Read: पाकिस्तान : मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका, तीन मरे, 20 घायल
Posted by : Vishwat Sen