चमचमाता आसमान, डरावनी आवाज, लाइटनिंग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड वो जगह जहां आसमान हर रात कड़कती है बिजली

Mysterious Places On Earth: कैटाटुम्बो लाइटनिंग वेनेजुएला का एक अनोखा प्राकृतिक चमत्कार है जहां साल में लगभग 280 रातें बिजली से रोशन होती हैं. यह बिना बारिश और गड़गड़ाहट के होने वाली "साइलेंट लाइटनिंग" का दुर्लभ उदाहरण है. इस घटना के पीछे क्षेत्र की विशेष भौगोलिक स्थितियां और झील से निकलने वाली गैसें जिम्मेदार मानी जाती हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | April 16, 2025 12:38 PM
feature

Mysterious Places On Earth: वेनेजुएला के ज़ुलिया राज्य में स्थित कैटाटुम्बो नदी और माराकाइबो झील के संगम पर प्रकृति हर रात एक अद्भुत नजारा पेश करती है. इस रहस्यमयी प्राकृतिक घटना को “कैटाटुम्बो लाइटनिंग” कहा जाता है. जिसे पूरी दुनिया में “लाइटनिंग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” के नाम से जाना जाता है.

यहां साल में करीब 280 रातें ऐसी होती हैं, जब रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक, करीब 10 घंटे तक लगातार बिजली चमकती है. यह बिजली बिना बारिश और गरज के होती है, जिसे वैज्ञानिक “साइलेंट लाइटनिंग” कहते हैं. एक रात में आसमान में 160 से 300 बार तक बिजली चमकना एक ऐसा नजारा है जो किसी चमत्कार से कम नहीं.

भौगोलिक स्थिति के कारण होता है ऐसा

इस अद्भुत घटना के पीछे इस क्षेत्र की विशेष भौगोलिक स्थिति जिम्मेदार मानी जाती है. माराकाइबो झील से उठने वाली गर्म और नम हवाएं जब ठंडी हवाओं से टकराती हैं तो बिजली बनने की प्रक्रिया शुरू होती है. इसके अलावा आसपास के एंडीज़ पर्वत इन हवाओं को रोकते हैं जिससे बादल बनते हैं और बिजली चमकती है. साथ ही झील के नीचे मौजूद तेल भंडार से निकलने वाली मीथेन गैस भी इस प्रक्रिया को और अधिक तेज़ बनाती है.

शोध का कारण बना यह घटना

यह घटना न केवल वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है, बल्कि यह वेनेजुएला की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक भी बन चुकी है. हर साल हज़ारों पर्यटक इस अद्भुत दृश्य को देखने ज़ुलिया पहुंचते हैं. स्थानीय गाइड नावों के ज़रिए पर्यटकों को झील के बीच ले जाते हैं जहां से यह जगमगाता दृश्य और भी मनमोहक लगता है.

यह भी पढ़ें.. Earthquake in Afghanistan: भूकंप से फिर हिली राजधानी दिल्ली, अफगानिस्तान रहा केंद्र

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: बारिश का फिर दिखेगा कोहराम, इन राज्यों में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. Murshidabad Violence : बांग्लादेश चाहता है भारत में हिंसा फैले? मुर्शिदाबाद मामले में बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version