नासा ने फिर टाली एक्सिओम-4 की उड़ान, नई तारीख का इंतजार

NASA Extend Launch Axiom 4 Mission: एक्सिओम मिशन-4 का प्रक्षेपण फिर टाल दिया गया है. नासा ने 22 जून को होने वाली लॉन्चिंग स्थगित कर दी है और नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. आईएसएस की तकनीकी समीक्षा के लिए एजेंसी को और समय चाहिए.

By Ayush Raj Dwivedi | June 20, 2025 7:16 AM
an image

NASA Extend Launch Axiom 4 Mission: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाला एक्सिओम मिशन-4 एक बार फिर टाल दिया गया है. नासा ने रविवार, 22 जून को निर्धारित लॉन्च को स्थगित कर दिया है और फिलहाल प्रक्षेपण की नई तारीख का एलान नहीं किया गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि आने वाले दिनों में नई तारीख घोषित की जाएगी.

नासा को चाहिए अतिरिक्त समय

नासा ने जानकारी दी है कि हाल ही में आईएसएस के रूसी हिस्से ‘ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल’ में किए गए मरम्मत कार्य के बाद स्टेशन की कार्यक्षमता की समीक्षा की जा रही है. एजेंसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि स्टेशन अतिरिक्त चालक दल के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए डेटा की जांच और मूल्यांकन की आवश्यकता है.

एक्सिओम स्पेस का बयान

एक्सिओम स्पेस ने पुष्टि की है कि 22 जून को होने वाला प्रक्षेपण अब नहीं होगा. एजेंसी के अनुसार, मिशन की सुरक्षा और सफल संचालन के लिए यह निर्णय आवश्यक था.

पहले भी कई बार टल चुका है मिशन

इस मिशन को अब तक कई बार स्थगित किया जा चुका है. 29 मई को पहली निर्धारित लॉन्च तारीख थी. इसके बाद 8 और 10 जून, फिर 11 जून को लॉन्च की योजना थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते उसे भी टाल दिया गया. 19 जून को नई तारीख तय की गई, जो फिर से 22 जून तक बढ़ाई गई. अब यह भी स्थगित हो चुकी है.

भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए ऐतिहासिक मिशन

एक्सिओम मिशन 4 भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए ऐतिहासिक है. पहली बार ये तीनों देश संयुक्त रूप से मानव अंतरिक्ष मिशन में हिस्सा लेंगे. यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन कैप्सूल के जरिए नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से लॉन्च किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version