पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से इमरान खान को अरेस्ट किया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मंगलवार को जब इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब वो बड़ी बेबाकी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर कई बड़े आरोप लगाए थे. दरअसल इमरान खान ने आरोप लगाया था कि फैसल उन्हें जान के मारने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा इमरान खान पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार पर भी लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं. इसके अलावा इमरान खान पर रिश्वतखोरी का भी मामला चल रहा है.
140 से ज्यादा मामले खान पर दर्ज: सत्ता और सेना के खिलाफ बयानबाजी के अलावा कई मामलों के लिए पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने का असफल प्रयास कर रही थी. इमरान खान पर सबसे बड़ा मामला तोशखाना में जालसाजी का है. दरअसल, इमरान खान को उन्हें मिले सरकारी उपहारों की खरीद-फरोख्त को लेकर कटघरे में खड़ा किया है. खान पर आरोप है कि इमरान ने कई सामानों को सस्ते दर पर खरीदकर उन्हें कई गुणा मुनाफे में बेच दिया.
गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल महीने में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही इमरान खान पर संकट गहरा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के खिलाफ 140 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उन पर अदालत की अवमानना का भी मामला दर्ज है. वहीं इससे पहले जब भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची है, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर जमा हो जाते थे. कई बार तो पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी.
रिश्वतखोरी के आरोप में अदालत पहुंचे थे इमरान: वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर उनके वकील ने कहा कि इमरान खान को रेंजर्स ने उस वक्त गिरफ्तार किया है जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे. वहीं, पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर रेंजर्स का कब्जा है और वकीलों को यातना दी जा रही है. इधर, पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने अदालत के अंदर से खान का अपहरण कर लिया है. पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब