New York: अमेरिका के ब्लैकस्टोन बिल्डिंग में गोलीबारी, NYPD अफसर समेत 3 की जान गई
New York: न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने अचानक लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोगों घायल हुए है.
By Neha Kumari | July 29, 2025 8:17 AM
New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के मैनहट्टन से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार की शाम एक संदिग्ध व्यक्ति ने अचानक लोगों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी. इस हमले में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.
हमलावर को मार गिराया गया
जवाबी कार्रवाई करते हुए न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. इसके साथ ही इलाके में अस्थायी रूप से जांच के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इलाके के मेयर एरिक एडम्स ने इस घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई है. एडम्स ने अधिकारी के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
NYPD कमिश्नर जेसिका टिश ने दी जानकारी
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मैनहट्टन के 345 पार्क एवेन्यू स्थित ब्लैकस्टोन बिल्डिंग में घटी. बता दें कि इस बिल्डिंग में ब्लैकस्टोन और नेशनल फुटबॉल लीग का मुख्यालय भी है. NYPD कमिश्नर जेसिका टिश ने इस मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया और एकमात्र हमलावर को मार गिराया. हालांकि हमलावर की पहचान को लेकर किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई.