न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की घोषणा करने के साथ कहा कि उनके अंदर अब ऊर्जा नहीं बची है.
7 फरवरी को कार्यकाल होगा समाप्त
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर उन्होंने सबको चौंका दिया. गुरुवार को पार्टी की वार्षिक कॉकस बैठक में अर्डर्न ने कहा कि काम करने के लिए उनके पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं बची है. इस्तीफे का यह सही समय है.
जैसिंडा अर्डर्न ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जैसिंडा अर्डर्न ने यह भी घोषणा कर दी कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हार का डर है.
🚨BREAKING: New Zealand PM Jacinda Ardern has resigned.
— Benny Johnson (@bennyjohnson) January 19, 2023
लेबर पार्टी की जीत का किया ऐलान
जैसिंडा अर्डर्न ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ देने की घोषणा करने के साथ उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, उन्होंने पूरा विश्वास है कि उनकी लेबर पार्टी आगामी चुनाव में जरूर जीतेगी.
सांसद के रूप में काम करती रहेंगी जैसिंडा अर्डर्न
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगला चुनाव अक्टूबर में होने वाला है, तबतक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में काम करती रहेंगी.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब