नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने रेलवे स्टेशन पर बोला हमला, गोलीबारी के बाद 30 से अधिक लोगों को किया किडनैप

Nigeria: नाइजीरिया के एक रेलवे स्टेशन पर बंदूकधारियों ने फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए. साथ ही हमलावरों ने 32 लोगों को किडनैप भी कर लिया.

By Samir Kumar | January 9, 2023 9:12 AM
an image

Nigeria: नाइजीरिया के एक रेलवे स्टेशन पर बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया है. इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसके साथ ही हमलावरों ने 32 लोगों को किडनैप भी कर लिया. गवर्नर ऑफिस ने इस बारे में जानकारी दी है.

AK-47 से बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

हमला नाइजीरिया के दक्षिणी ईदो राज्य के एक रेलवे स्टेशन पर हुआ है. इस दौरान एके-47 राइफल लेकर पहुंचे बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस ने कहा कि हमले में स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों को गोली लगी है. इतना ही नहीं, हमले के बाद अपहरणकर्ता 32 लोगों को अपने साथ ले गए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे टॉम इकिमी स्टेशन पर हमला किया, जब यात्री एक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

अगली सूचना तक स्टेशन को बंद करने के आदेश

यह रेलवे स्टेशन राज्य की राजधानी बेनिन सिटी से लगभग 111 किमी उत्तर पूर्व में है और अनम्बरा राज्य की सीमा के करीब है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल, सेना और पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा नेटवर्क के अधिकारी अपहरण किए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश में लगे हैं. साथ ही बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है. हमें विश्वास है कि आने वाले घंटों में अन्य पीड़ितों को बचा लिया जाएगा. हमले के बाद नाइजीरियाई रेलवे कॉरपोरेशन (NRC) ने अगली सूचना तक स्टेशन को बंद कर दिया है और इस घटना की निंद की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version