West Singhbhum News : ”मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करती हैं नर्सें”

'मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करती हैं नर्सें'

By ATUL PATHAK | May 12, 2025 10:45 PM
an image

चाईबासा. चाईबासा सदर अस्पताल में सोमवार को धूमधाम से नर्स दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य लक्ष्मी सुरीन व सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सुश्री सुरीन ने सरकारी अस्पताल में नर्सों की सेवा भावना की सराहना रपके हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया. उन्होंने नर्सिंग समुदाय की सेवाओं को मानवता की सच्ची आराधना बताया. कहा कि अस्पताल में मरीजों के सबसे करीब कोई होती है तो वह नर्स होती हैं. नर्स पूरी सेवाभाव से मरीजों की सेवा करती हैं. मौके पर सीएस डॉ सुशांतो माझी, डॉ मीना कालुंडिया, डॉ मीनू कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर डॉ शिवचरण हांसदा, देवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार, दीपक कुमार समेत अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मना नर्स डे:

मायुमं ने नर्सों के बीच किया छाता वितरण चाईबासा.

नर्सों के समर्पण पर टिकी है स्वास्थ्य सेवा : सीएमओ

बड़ाजामदा सीएचसी में मना अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

नोवामुंडी के बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आधुनिक समय में नर्स की ड्यूटी और अधिक जटिल व जिम्मेदारी भरी हो गयी है. मौके पर सीएचसी केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया. केक काटा गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरीपद हेम्ब्रम , डॉ नागमणि बेहरा,एएनएम हेलेन कुजूर ,सीएचओ दीक्षा शर्मा, एमपीडब्ल्यू विकास पाट पिंगुवा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version