North Korea : तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाई आंख
North Korea : किम की बहन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमानवाहक पोत की तैनाती पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.
By Amitabh Kumar | March 4, 2025 12:21 PM
North Korea : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी दी है. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य मिलिट्री एक्टिविटी पर जवाबी कार्रवाई की धमकी उसने दी. किम यो जोंग ने अमेरिका और उसके चाहने वालों पर उकसाने का आरोप लगाया. किम यो जोंग की चेतावनी का मतलब यह है कि उत्तर कोरिया संभवतः हथियार टेस्ट में और तेजी लाएगा. अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख वह बरकरार रखेगा. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को फिर से जिंदा करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे.
उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर खतरा : किम यो जोंग
सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में किम यो जोंग ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति दुश्मन देश जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर खतरा है. उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर रहा है.
किम जोंग उन की छोटी बहन किम यो जोंग है. वह निर्णय लेने वाले प्रमुख निकाय में शामिल हैं. जोंग ने वर्ष 2018 में विंटर ओलंपिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्व किया था. इसके बाद उनकी सत्तारूढ़ पार्टी में हैसियत और ज्यादा बढ़ गयी थी. अपनी बहन पर तानाशाह किम पूरा भरोसा करते हैं.