झूठ बोलते-बोलते फंस गया पाकिस्तान, राफेल मार गिराने की कहानी हुई बेनकाब, Dassault ने खोल दी पाक की पोल
Operation Sindoor: डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राफेल विमान की क्षमता पर चर्चा की. इसका इस्तेमाल भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था, जिसको नष्ट करने का दावा पाकिस्तान ने किया था. एरिक ने कहा कि यह विमान F-35 और चीनी विमानों से कई गुना बेहतर है.
By Neha Kumari | June 15, 2025 10:36 AM
Operation Sindoor: फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राफेल की क्षमता को लेकर बातचीत की. भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दावा किया गया था कि वायुसेना के राफेल विमान पाकिस्तानी सेना ने नष्ट कर दिया है. इस पर बात करते हुए एरिक ने कहा कि इस मामले में भारत की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जिस कारण से यह मुद्दा स्पष्ट नहीं है. हालांकि, उन्होंने बातों ही बातों में पाकिस्तान द्वारा राफेल विमान गिराए जाने के दावे को गलत ठहराया है.
एरिक ट्रापियर ने राफेल को बताया चीनी विमानों से बेहतर
पत्रकारों से बात करते हुए एरिक ने कहा कि राफेल दुनिया के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन मल्टी-रोल फाइटर जेट्स की सूची में शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि यह राफेल F-35 और चीन के विमानों से कई गुना बेहतर है. किसी विमान का उद्देश्य होता है कि युद्ध में अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, न कि केवल शून्य नुकसान को सुनिश्चित करे. एरिक ने द्वितीय विश्व युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी कई देशों ने अपने सैनिकों को खोया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वे हार गए. वह कहते हैं मान लीजिए यदि ऑपरेशन सिंदूर में किसी विमान को सच में नुकसान भी हुआ होगा, तो सवाल आता है कि क्या युद्ध का असली लक्ष्य प्राप्त हुआ या नहीं. युद्ध का लक्ष्य प्राप्त करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
एरिक ने राफेल की क्षमता पर बात करते हुए कहा कि यह अमेरिका के F-22 जैसे विमानों के सामने कमजोर हो सकता है. लेकिन जब एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड, परमाणु हमलों और समुद्री विमानवाहक पोतों पर काम करने की बात हो, तो राफेल एक बेहतरीन विकल्प है. उनका कहना है कि राफेल इसके खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.