Operation Sindoor : एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में, डरने लगा बांग्लादेश
Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में बांग्लादेश की मीडिया ने भी खबर प्रकाशित की है. जानें बांग्लादेश ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | May 7, 2025 9:27 AM
Operation Sindoor : भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (POK) में कई स्थानों पर हवाई हमले किए. एक आधिकारिक बयान में भारत सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” की पुष्टि की. इसमें नौ स्थानों पर “आतंकवादी बुनियादी ढांचे” को निशाना बनाया गया. इस संबंध में dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है. खबर में कहा गया है कि पिछले महीने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में ये हमले किए गए. भारत सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान सटिक था, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.
आईएसपीआर ने दी जानकारी
पाकिस्तान की सेना ने पुष्टि की है कि POK में मुजफ्फराबाद और कोटली के साथ-साथ बहावलपुर में तीन स्थानों पर भारतीय मिसाइलों से हमला किया गया. पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने स्थानीय मीडिया आउटलेट जियो टीवी को विस्तृत जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने पाकिस्तान और POK में, खास तौर पर मुजफ्फराबाद के पास कई जोरदार विस्फोटों की सूचना दी है.
रॉयटर्स ने क्षेत्र में बिजली कटौती की रिपोर्ट का भी हवाला दिया. पाकिस्तानी सेना ने हमलों की कड़ी निंदा की है. एक प्रवक्ता ने घोषणा की कि इस्लामाबाद “अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देगा”, जबकि पुष्टि की कि जवाब में सभी पाकिस्तानी वायु सेना के जेट विमान हवा में थे.
भारत ने 9 ठिकानों पर हमले किए
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए देर रात पाकिस्तान और पीओके में लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.