पाकिस्तान के 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए सेना मुख्यालय को पत्र लिखा है. इस संकट के कारण, सैनिकों में असमंजस और तनाव बढ़ गया है, क्योंकि सैन्य कमांडर स्पष्ट निर्देश देने में असफल रहे हैं और बार-बार आदेशों में बदलाव किए जा रहे हैं. इससे सैनिकों में मानसिक दबाव और असंतोष उत्पन्न हो रहा है.
पाकिस्तान में सैनिकों के इस्तीफे का दौर जारी
पाकिस्तानी सेना ने इस संकट को गंभीरता से लिया है और इस्तीफे स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया है, साथ ही इस्तीफा देने वाले अधिकारियों और सैनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. हालांकि, इस संकट से पाकिस्तानी सेना की नेतृत्व क्षमता और सैन्य मनोबल पर सवाल उठ रहे हैं, जो भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
पहलगाम हमले पर अब्दुल बासित बयान (Pahalgam Terror Attack)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने पोस्ट में अब्दुल बासित ने लिखा, “मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि अगर भारत की ओर से कोई भी दुस्साहस किया गया, तो पाकिस्तान उसकी हरसंभव तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जबरदस्त और करारा होगी.”