Shahbaz Sharif : ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाये पाकिस्तानी पीएम, कहा– बदला लेंगे

Shahbaz Sharif : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने मारे गए लोगों को ‘शहीद’ बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है. उनका यह बयान भारत के हमले के खिलाफ जनभावनाओं को एकजुट करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

By Amitabh Kumar | May 8, 2025 8:05 AM
an image

Shahbaz Sharif : भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार रात देश को संबोधित करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और भारत को परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. उन्होंने कहा, “भारत ने जो गलती पिछली रात की है, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.” शरीफ का यह बयान क्षेत्र में बढ़ते तनाव को और गहराने वाला माना जा रहा है. हालांकि अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की बात कही है.

मृतकों को ‘शहीद’ कहा जाए : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

भारत की आतंकियों पर कार्रवाई के बाद पाक प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि भारत की कार्रवाई का जवाब कुछ ही घंटों में देकर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया गया. उनके अनुसार, भारतीय हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने मृतकों को ‘शहीद’ बताते हुए पूरे पाकिस्तान से उनके साथ खड़े होने की अपील की.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सेना को सलाम किया

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि भारत को हर खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बीती रात जोरदार जवाब देकर अपनी ताकत साबित की है. अपने भाषण के अंत में उन्होंने सेनाओं को सलाम किया और उनके बलिदान पर गर्व जताया.

यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict : भारत या पाकिस्तान, अमेरिका किसके साथ, डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया इशारा

पाकिस्तान पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है :रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

भारत द्वारा पीओके और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद पूर्ण युद्ध से बचने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने स्थिति को और न बिगाड़ने की बात कही, हालांकि भारत की कार्रवाई को आक्रामक बताया. उनका बयान क्षेत्र में तनाव के बीच संयम बरतने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. आसिफ ने ‘कनेक्ट द वर्ल्ड’ कार्यक्रम में सीएनएन की बेकी एंडरसन से कहा, “इस संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदल जाने की संभावना है, जिसे हम टालने का प्रयास कर रहे हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version