Pakistan Airstrikes: पाकिस्तान का अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
Pakistan airstrikes: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. जिसमें तालिबानी कब्जे वाले इलाकों में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.
By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 5:19 PM
Pakistan Airstrikes: पाकिस्तान का दावा है कि उसके जवानों ने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर तालिबानी कब्जे वाले अफगानिस्तान में दो आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हमला इतना जोरदार था कि इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मौतों के अलावा संपत्ति नष्ट होने की भी खबर है.
Half-a-dozen people killed in Pakistan's airstrikes in Afghanistan
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत और खोस्त प्रांत में एयर स्ट्राइक किया. सबसे ज्यादा पकटिका प्रांत में तबाही मची है, जिसमें 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि खोस्त में एक घर के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शाह को निशाना बनाकर किया एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसनले अब्दुल्ला शाह को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाक का दावा है कि अब्दुल्ला पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूद था.
अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात ने हमले की कड़ी निंदा की
अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात ने पाकिस्तानी हमले की कड़ी निंदा की है. उसने पाक हमले को सीमा का उल्लंघन बताया है.