पाकिस्तान में नहीं बजेंगे भारतीय गाने
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के लोगों को एफएम रेडियो पर भारतीय गाना सुनने को नहीं मिलेगा. भारत ने सिंधु नदी का जल पहले ही रोक दिया है और पाकिस्तान के लोगों को भारतीय गाना भी सुनने को नहीं मिलेगा. पाकिस्तान प्रसारण संघ के महासचिव शकील मसूद ने कहा “पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है.”
पाकिस्तान में काफी फेमस हैं भारतीय गाने
भारतीय गाने पाकिस्तान में काफी सुने जाते हैं. वहां के लोगों को लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश कुमार जैसे महान गायकों के गाने काफी भाते हैं. लोगों के बीच इनके गाने काफी लोकप्रिय हैं. पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों पर हर दिन भारतीय गाना बजाया जाता है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने की तारीफ
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने पीबीए को लिखे पत्र में कहा “पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि “हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.”
Also Read: Pakistan Close Airspace: भारत के एक्शन से सहमा पाकिस्तान, लाहौर-कराची एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद