Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 20 लोगों की मौत, 30 घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार 9 नवंबर को बम विस्फोट हुआ.

By Aman Kumar Pandey | November 9, 2024 11:36 AM
feature

Pakistan Bomb Blast:  पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार 9 नवंबर को बम विस्फोट हुआ. इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. जियो न्यूज के अनुसार शुरुआती खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ.

रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी. खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है.

पाकिस्तानी के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने की निंदा

पाकिस्तानी के कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने बम विस्फोट के इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन थे. उन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया.  सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने आतंकवाद को खत्म करने लिए हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version