पाकिस्तान में हालात बेकाबू: पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात पूरी तरह बेकाबू हैं. जगह-जगह पीटीआई के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कई शहरों में आगजनी की गई है. हिंसा को देखते हुए पाकिस्तान के पूरे पंजाब प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, इस्लामाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जोरदार बवाल हो रहा है. पाकिस्तान में गृह युद्ध के हालात बन गये हैं.
फायरिंग में बच्चे की मौत: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हो गये हैं. देश में गृहयुद्ध की स्थिति बनती जा रही है. पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक पूरे पाकिस्तान में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. इस बीच पीटीआई ने दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में एक लड़के की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.
शीशा तोड़कर किया गिरफ्तार: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी ने कहा कि लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पार्टी अध्यक्ष खान अदालत में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों एवं खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान को जमीन कारोबारी मलिक रियाज की शिकायत पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: असम में बहुविवाह पर लगेगी रोक! सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया विशेषज्ञ समिति बनाने का ऐलान
गिरफ्तारी के बाद जारी हुए ऑडियो: वहीं इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की और से खान का पहले से रिकॉर्ड किया एक वीडियो जारी किया है. उस वीडियो में इमरान खान ने एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है जब तक मेरी ये बातें आप तक पहुंचेगी, तब तक मुझे निराधार मामले में गिरफ्तार किया जा चुका होगा. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में मौलिक अधिकारों और लोकतंत्र को दफन कर दिया गया है. खान ने कहा यह सब इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वे चाहते हैं कि मैं उस भ्रष्ट, आयातित सरकार को स्वीकार कर लूं, जो हम पर जबरदस्ती थोपी गई है.
भाषा इनपुट के साथ