Pakistan Earthquake: भूकंप से लगातार कांप रहा पाकिस्तान, शनिवार को दो-दो बार झटके महसूस किए गए, दहशत

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. शनिवार को दो बार भूकंप से पाक की धरती कांपी है. शनिवार को शाम में करीब 6:53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

By ArbindKumar Mishra | June 14, 2025 8:28 PM
an image

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में शनिवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. शाम में 6:53 बजे पड़ोसी देश में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई.

शनिवार को सुबह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम पांच इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. लगभग 15 दिन पहले भी कई बार झटके महसूस किए गए थे. कराची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर के अनुसार, शनिवार को आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप जमीन के भीतर 38 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हैदर ने बताया कि ये झटके शहर के कम से कम पांच इलाकों में दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि लांधी इलाके की एक ऐतिहासिक भूकंपीय ‘फॉल्ट लाइन’ से भूकंपीय ऊर्जा निकलने के कारण ये झटके महसूस हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह ऊर्जा एक साथ निकलती है, तो बड़े भूकंप की आशंका होती है, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ.’’

1 जून से अब तक 21 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए

हैदर ने बताया कि एक जून से अब तक कराची में कम तीव्रता के कम से कम 21 झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनकी तीव्रता 2.1 से 3.6 के बीच रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे यह फॉल्ट लाइन अपनी ऊर्जा छोड़ती जाएगी, वैसे-वैसे झटकों की तीव्रता भी कम होती जाएगी.’’ हैदर ने बताया कि वर्ष 2009 में भी यही ‘फॉल्ट लाइन’ सक्रिय हुई थी, जिससे शहर में लगातार भूकंप आए थे, लेकिन बाद में वह शांत हो गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version