जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पाकिस्तान के प्रमुख वेबसाइट डॉन ने जो टैली दी है उसमें इमरान खान सबसे तेज दौड़ते दिख रहे हैं, उनको 84 सीटें अबतक मिलीं हैं. वहीं नवाज शरीफ की पार्टी 65 सीट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 42 सीट के साथ तीसरे नंबर पर दौड़ लगा रही है. इस बीच पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ गठबंधन करने से पीटीआई ने इनकार करते हुए कहा कि वह अपने बलबूते संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है.
संबंधित खबर
और खबरें