उपहारों के रिकॉर्ड के साथ होना है पेश
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तोशाखाना मामले में जांच के लिए पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने 19 जून की डेट मांगी थी, जिसे एनएबी ने इस तारीख को बढ़ाकर 21 जून कर दिया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के मामले में सत्ता के दुरुपयोग, विश्वासघात का आपराधिक उल्लंघन और सत्ता के अहम पदों पर बैठे लोगों की ओर से सरकार की संपत्ति के गैर-कानूनी तरीके से संचालन के आरोप लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खाने को सरकारी उपहारों के ब्योरे, रिकॉर्ड, बेचे गए उपहारों और भौतिक तौर पर रखे गए उपहारों के ब्योरे के साथ पेश होने की बात कही गई है.
एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए थे इमरान खान
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एनएबी तोशाखाना मामले में इमरान खान की उपस्थिति में विशेषज्ञों के द्वारा उपहारों की कीमतों का मूल्यांकन कराना चाहता है. आरोप है कि इमरान खान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दूसरे देश के शासकों और गणमान्य लोगों की ओर से दिए गए उपहारों को अपने पास रख लिये. एनएबी की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इससे पहले भी इमरान खान ने सुनवाई के लिए एनएबी के सामने पेश होने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Also Read: ‘मेरे कोर्ट मार्शल की हो गई हैं तैयारियां’, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा
बुशरा बीवी को भी भेजा गया है नोटिस
जियो न्यूज के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीवी और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को मिले उपहारों का खुलासा करने के लिए भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने नोटिस भेजा था. इस बीच, गुरुवार को इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी को शुक्रवार को एनएबी के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया था. बताया जा रहा है कि इमरान खान की बीवी को भी आगामी 22 जून को एनएबी के सामने पेश होने संबंधी नोटिस जारी किया गया है.