इस्लामाबाद : भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान ने भी यूट्यूबर्स, टिकटॉकर्स और सोशल मीडिया के चहेतों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के नेशनल असेंबली सचिवालय ने संसद परिसर में यूट्यूबर्स, टिकटॉकर्स और सोशल मीडिया के चहेतों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 23 दिसंबर को संसद भव के गेट नंबर एक पर कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया चलाने वालों के द्वारा अनधिकृत तरीके से सांसदों के साथ दुर्व्यहार की घटना के बाद यह फैसला किया गया है. इसके अलावा, पाकिस्तान के नेशनल असेंबली सचिवालय ने संबंधित मीडिया संगठन के वैलिड रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ मान्यता प्राप्त मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के प्रवेश की अनुमति दी है. बताते चलें कि अभी हाल ही में भारत की मोदी सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें