Pakistan News: बलूचिस्तान में नहीं थम रहा आतंक, बस से उतारकर छह सवारियों की हत्या, पहचान पत्र देखने के बाद मारी गोली

Pakistan News: बलूचिस्तान में हिंसा का दौर जारी है. ताजा मामला गुरुवार का है. संदिग्ध उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के छह लोगों को एक यात्री बस से नीचे उतार लिया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. उग्रवादियों ने पहचान पत्र देखने के बाद यात्रियों को गोली मारी.

By Pritish Sahay | March 27, 2025 6:18 PM
an image

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के छह लोगों को यात्री बस से नीचे उतारा, उनकी पहचान पत्र को देखा और गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बस रोककर उग्रवादियों ने चलाई गोली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हफीज बलूच ने घटना को लेकर कहा कि यह हमला प्रांत के ग्वादर जिले में उस समय हुआ जब बुधवार देर रात हथियारबंद लोगों ने ओरमारा राजमार्ग पर कलमत क्षेत्र के पास ग्वादर से कराची जा रही एक यात्री बस को रोक लिया था. बंदूकधारियों ने बस से कुछ यात्रियों को उतारा. उनमें से छह लोगों को गोली मार दी. बलूच ने बताया कि पांच यात्री मौके पर ही मारे गए.

पहचान पत्र देखकर चलाई गोली

हफीज बलूच ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने बस रुकवाकर पहले यात्रियों को नीचे उतारा, उसके बाद उनकी पहचान पत्र चेक किया. पहचान-पत्र जांचने के बाद छह यात्रियों की हत्या कर दी और तीन अन्य को अपने साथ ले गए. बलूच ने कहा कि सभी पीड़ित पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. इस हमले में किसका हाथ है यह साफ नहीं हो पाया है, और न ही किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

तीन ट्रकों में लगाई आग

बलूचिस्तान में उग्रवादियों का तांडव लगातार जारी है. इससे पहले उग्रवादियों ने ग्वादर बंदरगाह से खाद ले जा रहे तीन ट्रकों को भी सड़क किनारे रोककर उसमें आग लगा दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यात्री बस पर हमले जोरदार निंदा की है. उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने और हमले के जिम्मेदार लोगों पर केस करने का निर्देश दिया है.

हमले की हर तरफ हो रही है निंदा

पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा  “आतंकवादी देश के विकास और बलूचिस्तान की समृद्धि के दुश्मन हैं. वे बलूचिस्तान में प्रगति नहीं देख सकते.” वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए कहा “निर्दोष यात्रियों को बस से उतारना और पहचान के आधार पर उनकी हत्या करना एक जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version