पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान को तगड़ा झटका, 7 करीबी नेताओं को 10 साल की सजा

Pakistan News: इन नेताओं पर आतंकवाद के तहत कई मामलों में आरोप दर्ज हुए थे, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हिंसा भड़काने, उकसाने और सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप शामिल हैं.

By Shashank Baranwal | July 23, 2025 7:36 AM
an image

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है. खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 7 बड़े नेताओं के खिलाफ मंगलवार को लाहौर की आतंक निरोधी कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सभी नेताओं को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है.

इन नेताओं को मिली 10 साल की सजा

पाकिस्तान के लाहौर की आतंकवादी निरोधी अदालत (Anti-Terrorism Court – ATC) ने सीनेटर एजाज चौधरी, पूर्व प्रांतीय मंत्री यास्मीन राशिद और महमूदुर राशिद, पंजाब के पूर्व गवर्नर सरफराज चीमा के साथ वकील अजीम पाहत को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है.

आतंकवाद के तहत कई मामलो में अपराधी

सजा सुनाए गए नेताओं पर आतंकवाद के तहत कई मामलों में आरोप दर्ज हुए थे, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हिंसा भड़काने, उकसाने और सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप शामिल हैं. इन नेताओं को 10 साल की कैद की सजा 9 मई, 2023 को हुई हिंसा के विरोध में सुनाई गई है.

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाक में हुआ था जमकर बवाल

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 9 मई 2023 को इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी का विरोध करते हुए PTI के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई शहरों में प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस दौरान सेना के कार्यालयों, सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाया गया था.

इन नेताओं पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप

शुरुआत में PTI ने इस विरोध से किनारा कर लिया था, लेकिन जब वीडियो और ऑडियो सबूत पेश किए गए, तो यह सामने आया कि पार्टी के इन नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को उकसाकर हमले की प्लानिंग की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version