Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने मंगलवार को 12 से अधिक मामलों में बुशरा को अंतरिम जमानत दे दी. जब जमानत अर्जी पर फैसला सुनाया जा रहा था, उस समय बुशरा बीबी ने अदालत से कहा कि उनका पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. इसपर जज ने कहा, “इसमें कुछ समय लगा है, लेकिन कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है.” बुशरा ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन हमने अदालतों पर भरोसा खो दिया है.” इस बात पर असहमति जताते हुए जस्टिस सुप्रा ने आश्वासन दिया, “हर जगह ऐसा नहीं है. न्याय प्रणाली, अपनी खामियों के बावजूद, काम कर रही है. अगर न्याय व्यवस्था ढह गई तो समाज का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.”
संबंधित खबर
और खबरें