यूक्रेन को भारी मात्रा में हथियार बेचना पड़ गया भारी
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना अभी भारी गोला-बारूद संकट से गुजर रही है. इसका मुख्य कारण पाकिस्तान द्वारा यूक्रेन को भारी संख्या में घातक हथियार जैसे 155 मिमी आर्टिलरी शेल हथियारों की सप्लाई करना है. इसके कारण पाकिस्तान की आधुनिक तोपें M109 हॉवित्जर और BM-21 रॉकेट सिस्टम के लिए भी अब पर्याप्त मात्रा में गोला-बारूद नहीं बचा है. जानकारी के मुताबिक ये हथियार पाकिस्तान सेना को मजबूत बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाते थे. लेकिन पाकिस्तान ने ज्यादा मात्रा में इन हथियारों को यूक्रेन को बेच दिया जिससे अब उनके हथियार भंडार लगभग खाली होने के कगार पर आ गया है.
एक वरिष्ठ रक्षा विश्लेषक ने ANI से बात करते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने अपने हथियारों को दूर के जंगों में भेज दिया और अब खुद खाली हाथ खड़ा होने को मजबूर है. कुछ समय के फायदे के लिए पाकिस्तान ने अपने लिए रणनीतिक समस्या पैदा कर ली है”.
पाकिस्तान ऑर्डनेस फैक्ट्रीज (POF) की हालत खराब
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक POF पाकिस्तान में हथियार बनाने की मुख्य फैक्ट्री है. लेकिन इसके हथियार बनाने की तकनीक आधुनिक तकनीकों के सामने कमजोर होते दिख रहे हैं. साथ ही इनके उत्पादन क्षमता में भी पहले से कमी आई है.
यह भी पढ़े: Pakistani Ambassador: भारत की सख्ती से बौखलाए पाकिस्तान की गीदड़भभकी, कहा ‘पानी रोका तो परमाणु हथियार से देंगे जवाब’