Pakistan: वाह रे पाकिस्तानी एयरलाइन, कराची जाना था, सऊदी पहुंचा दिया

Pakistan: पाकिस्तान में एक यात्री लाहौर से कराची जाने की बजाय इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़कर जेद्दाह पहुंच गया.

By Aman Kumar Pandey | July 13, 2025 7:41 PM
an image

Pakistan: पाकिस्तान में एक चौंकाने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां लाहौर से कराची जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराने वाला एक यात्री गलती से सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंच गया. यह मामला हवाई सुरक्षा और एयरलाइन की बोर्डिंग प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहजैन नाम के इस युवक ने लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की एक एयरलाइन में वैध टिकट दिखाकर बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी की. एयरपोर्ट पर एक ही टर्मिनल पर दो विमान खड़े थे और वह गलती से जेद्दाह जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया. उसे इस बात का अंदाज़ा तब हुआ जब करीब दो घंटे की उड़ान के बाद भी फ्लाइट कराची नहीं पहुंची. जब उसने एयर होस्टेस से सवाल किया, तो अफरा-तफरी मच गई.

एलन मस्क ने उड़ाया ट्रंप का मजाक, कहा- फाइल खोल के दिखाओ

भगवान शंकर ने काशी को क्यों दिया था श्राप? सिर्फ 35 सेकेंड में जानें

शाहजैन ने बताया कि उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही अंतरराष्ट्रीय वीजा, इसके बावजूद एयरलाइन स्टाफ ने उसकी पहचान जांचे बिना उसे इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठा दिया. फ्लाइट क्रू ने बाद में पूरी गलती शाहजैन पर ही डालने की कोशिश की और जांच की धमकी भी दी.

हाय रे कलयुगी मां! 8 साल के बेटे को बना दिया कुत्ता, अब करता है भौं-भौं-भौं

इमरान खान के बेटों से हड़की पाक सरकार, प्रदर्शन से पहले ही चेतावनी जारी

जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद शाहजैन ने एयरलाइन से जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की, लेकिन उन्हें बताया गया कि इसमें तीन से चार दिन लग सकते हैं. इससे परेशान होकर शाहजैन ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेज दिया है और मुआवजे की मांग की है. इस घटना के बाद पाकिस्तान में उड़ानों की सुरक्षा, बोर्डिंग प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर गंभीर बहस छिड़ गई है. लाहौर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना की ज़िम्मेदारी एयरलाइन पर डाल दी है, जबकि स्थानीय मीडिया और नागरिक इस लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version