Pakistan: इमरान खान की बढ़ी परेशानी, पूर्व पीएम समेत पीटीआई नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला दर्ज

Imran Khan News: पाकिस्तान पुलिस ने रविवार को इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया.

By Samir Kumar | March 19, 2023 5:46 PM
feature

Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. दरअसल, पाकिस्तान पुलिस ने रविवार को इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया. इमरान खान और पीटीआई के नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़ करने, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और इस्लामाबाद में न्यायिक परिसर के बाहर अशांति पैदा करने का आरोप लगा है.

कोर्ट परिसर के बाहर हुई थीं झड़प

बीते दिनों 70 वर्षीय इमरान खान तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की एक अदालत पहुंचे थे, जहां पर उन्हें कोर्ट रूम के बाहर ही राहत मिल गई थी. दरअसल, कोर्ट परिसर के पास इतनी ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई थी कि जज ने कोर्ट रूम के बाहर ही उनकी उपस्थिति को स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया. कोर्ट परिसर के पास पीटीआई समर्थकों के साथ हुई हिसंक झड़प में 25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इसके अलावा, पास की एक सार्वजनिक इमारत को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद तोशाखाना मामले की सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाल दिया गया.

इस्लामाबाद पुलिस ने दर्ज किया था एफआईआर

जियो न्यूज के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में करीब 17 पीटीआई नेताओं के नाम दर्ज किए गए थे. एफआईआर के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी और कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान आगजनी और पथराव की घटना भी हुई, जिसको लेकर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, लगभग पुलिस की दो गाड़ियों और सात मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया और एसएचओ के आधिकारिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. उल्लेखनीय है कि सुनवाई में भाग लेने के लिए इमरान खान के इस्लामाबाद जाने के तत्काल बाद 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास पर धावा बोल दिया और उनकी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version