बैठकों से उड़ी अफवाहें (Pakistan Political)
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सबसे पहले जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकात हुई. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जरदारी से राष्ट्रपति भवन में भेंट की. दोनों बैठकों की टाइमिंग ने इस चर्चा को बल दिया कि शायद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
11 करोड़ में निमिषा प्रिया को मौत से माफी? लेकिन कहां से आएगा इतना पैसा…
Pakistan रक्षा मंत्री ने दी सफाई
इन कयासों के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलकर बयान दिया. उन्होंने माना कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बैठक में राष्ट्रपति पद को लेकर कुछ बातें जरूर सामने आई थीं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बारे में कोई गंभीर प्रस्ताव या निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला महज एक मीडिया रिपोर्ट से शुरू हुआ, जिसे बाद में खुद मीडिया हाउस ने हटा भी लिया था.
आसिफ ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी को सभी मौजूदा हालात और रिपोर्टों के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति को न सिर्फ घटनाक्रम की पूरी जानकारी है, बल्कि उन्होंने मौजूदा सरकार और राजनीतिक ढांचे में भी अपना विश्वास जताया है.
रूस की वजह से भारत पर 100% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? जानें किसने दी चेतावनी
राजनीति में दखल नहीं चाहते मुनीर (Asim Munir President Speculation)
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख हर सप्ताह कई बार विभिन्न मुद्दों पर बैठक करते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनरल मुनीर को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस तरह की अटकलें केवल भ्रम पैदा करने वाली हैं. कुल मिलाकर सरकार ने किसी भी संभावित बदलाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि देश के संवैधानिक पदों को लेकर कोई असामान्य स्थिति नहीं है.