Pakistan Protests Video : दागे गए गोले तो भागी इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, पढ़ें प्रदर्शन से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Pakistan Protests Video : पाकिस्तान में प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की. आंसू गैस के गोले दागे गए तो इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी प्रदर्शन स्थल छोड़कर भाग गई.
By Amitabh Kumar | November 27, 2024 8:49 AM
Pakistan Protests Video: पाकिस्तान में प्रदर्शन हिंसक हो चुका है. इस्लामाबाद के रेड जोन में पूर्व पीएम इमरान खान समर्थक प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं. इस बीच, खान की पत्नी बुशरा बीबी का नाम सामने आ रहा है. सरकार के मंत्रियों ने कहा कि बुशरा पीटीआई के कार्यकर्ताओं को भड़का रही है. प्रदर्शन को लेकर अंग्रेजी वेबसाइट डॉन ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि सरकार के मंत्रियों ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और बुशरा का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग उस वक्त भाग खड़े हुए जब इस्लामाबाद के डी-चौक से पीटीआई प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई कर रही थीं.
جب حکومت اتنی پاگل ہو جائے کہ اپنے ہی شہریوں پر سٹریٹ اندھا دھند فائرنگ کرے تو پھر کتنی مزاحمت ہو سکتی ہے pic.twitter.com/bcPlDW0XgO
Islamabad Video : इमरान खान के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे गए
प्रदर्शनकारी पीटीआई संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जाने की खबरें भी आई थीं. रविवार से ही पीटीआई समर्थको के काफिले देशभर की सड़कों पर घूम रहे हैं. डॉन डॉट कॉम ने बताया कि भारी आंसू गैस के गोले छोड़े गए. सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने डी-चौक से पीछे हटना शुरू कर दिया. पाकिस्तान रेंजर्स ने लोगों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था.
کیا یہ مسلمان بھی ہیں؟ نماز پڑھنے والے ایک شخص کو عین نماز کے دوران ان سفاکوں نے نیچے پھینک دیا اور گردن ٹوٹنے سے وہ اسی وقت وہ شہید ہو گیا pic.twitter.com/84zYhTQEaj