भूकंप के झटके से हिला पाकिस्तान, 4.4 तीव्रता का जलजला, मुल्तान के पास था केंद्र

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुवार को पाकिस्तान के कई हिस्सों में 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप आने के बाद घबराकर लोग घरों और दफ्तरों ने निकलकर बाहर खुले में आ गए.

By Pritish Sahay | May 29, 2025 7:07 PM
an image

Earthquake In Pakistan: गुरुवार को पाकिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटके से हिल गई. कई इलाकों में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस के मुताबिक भूकंप करीब 4 बजे (भारतीय समय के अनुसार)आसपास आया. इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी.

भूकंप से मची अफरा-तफरी

पाकिस्तान में गुरुवार को आए भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 4.4 तीव्रता के भूकंप से कई इलाकों में हलचल मच गई. दहशत के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले जगहों की ओर भागे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

मुल्तान में आस-पास था भूकंप का केंद्र

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पाकिस्तान में आए 4.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के मुल्तान के पास था. इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें, हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान इलाकों में भूकंप की गतिविधियों में लगातार इजाफा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version