देश में 1000 से अधिक केस– पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1098 हो गयी है. सरकार ने आनन-फानन में इसे रोकने के लिए सिंध प्रांत के कुछ जगहों पर लॉकडाउन की घोषणा की है.
हाईकोर्ट ने लगायी फटकार- पाकिस्तान में बढ़ रहे मामले के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगायी थी. एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि विदेश से पाकिस्तान लौटे यात्रियों को घर कैसे जाने दिया? जिसके बाद सरकार की दलील सुनकर कोर्ट विफर पड़ा और सरकार से उसके द्वारा की गई तैयारियों की रिपोर्ट मांगी.
सेना उतरा– पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने सेना बुला ली, लेकिन इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही नहीं सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत को लॉकडाउन कर दिया गया है. मगर सरकार का कोई भी फैसला कारगर साबित नहीं हो रहा है.
कोरोना से लड़ने के लिए पैसा नहीं– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को देश के नाम संबोधन किया. अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन के सवाल पर कहा कि देश में यह फैसला लागू नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा किया तो देश की आर्थिक स्थिति चरमरा जायेगी.