Pakistan Train Hijacked: खत्म हुआ ऑपरेशन, उग्रवादियों के कब्जे से छुड़ाई गई ट्रेन, 33 उग्रवादी ढेर
Pakistan Train Hijacked: पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के कब्जे से ट्रेन को छुड़ा लिया है. सभी उग्रवादी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने कहा है कि इस ऑपरेशन में कुछ बंधकों की भी जान गई है.
By Pritish Sahay | March 12, 2025 10:40 PM
Pakistan Train Hijacked: 30 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूच विद्रोहियों के कब्जे से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को छुड़ा लिया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में सभी उग्रवादी मारे गए हैं, कुछ बंधकों की भी जान गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 300 से अधिक बंधकों को बचा लिया गया है. इससे पहले मंगलवार को उग्रवादियों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया था. ट्रेन में करीब 450 लोग सवार थे. सभी लोगों को बीएलए ने हाईजैक कर लिया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बलूचिस्तान में ट्रेन हमले में 21 यात्री और चार सैनिक मारे गए हैं. जबकि, 33 विद्रोहियों को भी मार गिराया गया.
बलूचिस्तान में ट्रेन हमले में 21 यात्री और चार सैनिक मारे गए
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल दुनिया न्यूज को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा “सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर बुधवार शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.” उन्होंने बताया कि मंगलवार को “ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. इस घटना में अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मारे गए.”
उग्रवादियों के चंगुल से छुड़ाई गई ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे पटरी से उतार दिया था. इसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया था. हाइजैक की खबर के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 30 घंटे से ज्यादा के ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने अधिकतर बंधकों की सुरक्षित रिहा करा लिया. इससे पहले हाईजैक के बाद उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा था कि अगर अधिकारी जेल में बंद उग्रवादियों को रिहा करने के लिए राजी हो जाते तो उग्रवादी समूह यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार था.