Pakistani Army Claims: पाकिस्तानी सेना का दावा, भारतीय ड्रोन हमले में चार सैनिक घायल
Pakistani Army Claims: भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रोन हमलों को लेकर तनाव बढ़ा. पाकिस्तान ने चार सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की, जबकि भारत ने लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली नष्ट करने का दावा किया.
By Aman Kumar Pandey | May 8, 2025 4:33 PM
Pakistani Army Claims: पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि भारत की ओर से किए गए एक ड्रोन हमले में उसके चार सैनिक घायल हो गए. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि यह हमला लाहौर के पास हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक जैसे विभिन्न स्थानों पर कई ड्रोन मार गिराए हैं.
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, अब तक उनके सॉफ्ट किल और हार्ड किल सिस्टम के जरिए इजरायल में बने 25 हारोप ड्रोन को नष्ट किया जा चुका है. दूसरी ओर, भारतीय सैन्य अधिकारियों ने नई दिल्ली में जानकारी दी कि बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने लाहौर में पाकिस्तान की एक वायु रक्षा प्रणाली को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. दोनों देशों के बीच यह ताजा झड़प बढ़ते तनाव का संकेत है, जहां ड्रोन और मिसाइल प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है.