लाहौर: पाकिस्तानी इंटनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के इस्लामी पवित्र महीने रमजान (Ramadan) के दौरान रोजा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीआईए का यह फैसला कराची में दो साल पहले हुए विमान हादसे के मद्दनेजर आया है. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार 100 लोगों की मौत हो गयी थी.
Also Read: पाकिस्तान में विपक्ष को मिलेगा सरकार बनाने का मौका या होगा आम चुनाव? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला
उन्होंने कहा, ‘रोजा रखते हुए विमान संचालन न केवल व्यक्ति के लिए स्वयं खतरा है, बल्कि विमान में मौजूद अन्य सभी के लिए भी यह खतरनाक है.’ इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान के दौरान दुनियाभर के मुसलमान भोर से दिन छिपने तक रोजा रखते हैं. रमजान दो अप्रैल से आरंभ हुआ था और यह ईद-उल-फितर के साथ समाप्त होगा.
रोजा रखते हुए विमान संचालन न केवल व्यक्ति के लिए स्वयं खतरा है, बल्कि विमान में मौजूद अन्य सभी के लिए भी यह खतरनाक है.
प्रवक्ता, पीआईए