पीआईए ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के रमजान के दौरान रोजा रखने पर लगाया प्रतिबंध

पीआईए का यह फैसला कराची में दो साल पहले हुए विमान हादसे के मद्दनेजर आया है. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार 100 लोगों की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2022 7:05 PM
feature

लाहौर: पाकिस्तानी इंटनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के इस्लामी पवित्र महीने रमजान (Ramadan) के दौरान रोजा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीआईए का यह फैसला कराची में दो साल पहले हुए विमान हादसे के मद्दनेजर आया है. इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार 100 लोगों की मौत हो गयी थी.

विमान चालक ने उस समय रोजा रखा हुआ था. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बताया कि कॉकपिट चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा बुलेटिन जारी किया गया है. उन्होंने कहा, ‘कॉकपिट चालक दल के सदस्यों पर चिकित्सकीय कारणों से रोजे के दौरान काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो लोग रोजा रखना चाहते हैं, उन्हें अवकाश लेना होगा.’

प्रवक्ता ने कहा कि रोजा रखने वाले केबिन चालक दल के सदस्यों को विमान संचालन की अनुमति नहीं होगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रोजे की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन विमान में ड्यूटी के दौरान रोजा रखने के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं.

कॉकपिट चालक दल के सदस्यों पर चिकित्सकीय कारणों से रोजे के दौरान काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो लोग रोजा रखना चाहते हैं, उन्हें अवकाश लेना होगा.

प्रवक्ता, पीआईए

Also Read: पाकिस्तान में विपक्ष को मिलेगा सरकार बनाने का मौका या होगा आम चुनाव? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला

उन्होंने कहा, ‘रोजा रखते हुए विमान संचालन न केवल व्यक्ति के लिए स्वयं खतरा है, बल्कि विमान में मौजूद अन्य सभी के लिए भी यह खतरनाक है.’ इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान के दौरान दुनियाभर के मुसलमान भोर से दिन छिपने तक रोजा रखते हैं. रमजान दो अप्रैल से आरंभ हुआ था और यह ईद-उल-फितर के साथ समाप्त होगा.

रोजा रखते हुए विमान संचालन न केवल व्यक्ति के लिए स्वयं खतरा है, बल्कि विमान में मौजूद अन्य सभी के लिए भी यह खतरनाक है.

प्रवक्ता, पीआईए

Posted By: Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version