Plane Crash: हादसे के बाद 3 टुकड़ों में टूट गया था विमान, प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश में सभी यात्रियों की मौत

Plane Crash: वाशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनले ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस के विमान पर सवार 27 यात्रियों और हेलीकॉप्टर सवार एक व्यक्ति के शव बरामद कर लिये गए हैं. उन्होंने विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई है.

By Pritish Sahay | January 30, 2025 8:57 PM
feature

Plane Crash: रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर में विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की खबर है. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की भी मौत हो गई है. टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिर गए. अग्निशमन प्रमुख ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से टकराने वाले अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है. वाशिंगटन के दमकल चीफ जॉन डोनली ने कहा कि आशंका है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है. ऐसे में हम रिकवरी ऑपरेशन चलाने लगे हैं. अब तक 28 शव बरामद हो चुके हैं.

विमान में सवार थे 64 यात्री

वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान की सेना के एक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी. विमान में 60 यात्रियों समेत चालक दल के चार सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में भी तीन लोग सवार थे. विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. यानी हादसे में कुल 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान का मलबा पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पाया गया है.

युद्धस्तर पर जारी है रिकवरी ऑपरेशन

रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हुई भीषण हादसे के बाद युद्ध स्तर पर रिकवरी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के बाद हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रोक दी गईं. गोताखोर दल घटनास्थल की छानबीन में लगे हैं. घटना को लेकर कंसास से सीनेटर रोजर मार्शल ने कहा, “जब एक व्यक्ति मरता है तो यह एक त्रासदी होती है, लेकिन जब बहुत सारे लोग मरते हैं तो असहनीय दुःख होता है.”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ‘इस भयावह दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ बता दें, मरने वालों में फिगर स्केटिंग करने वालों का एक समूह, उनके प्रशिक्षक और परिवार के सदस्य शामिल थे.

ऐसे हुआ था हादसा

विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर से मिले डेटा के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 करीब 400 फुट की ऊंचाई से 140 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई अड्डे की ओर लैंडिंग के लिए आ रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर विमान से टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए.

Also Read: Delhi Police Raid: ‘दिल्ली पुलिस भगवंत मान के घर रेड करने पहुंची’, सीएम आतिशी ने किया दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version