Plane Hijack : पूर्व सैन्यकर्मी ने किया प्लेन हाईजैक, यात्री ने मार दी गोली

Plane Hijack : पूर्व अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बेलीज में छोटे विमान का अपहरण किया. यात्री की गोलीबारी में वह मारा गया. विमान में 14 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे.

By Amitabh Kumar | April 18, 2025 9:04 AM
an image

Plane Hijack : अमेरिका के एक पूर्व सैन्यकर्मी ने बेलीज में एक छोटे यात्री विमान को हाईजैक कर लिया. इसके बाद वह एक यात्री द्वारा चलाई गई गोली लगने से मारा गया. बेलीज और अमेरिका दोनों ने इस घटना की पुष्टि की है. बेलीज पुलिस ने अपहरणकर्ता की पहचान अकिनयेला टेलर के रूप में की है. उसने जिस ‘ट्रिपोक एयर’ विमान का अपहरण किया था उसमें 14 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गए हैं.

यात्री द्वारा चलाई गई गोली से मरा अपहरणकर्ता

बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने बताया कि टेलर ने विमान में सवार दो यात्रियों और एक पायलट पर चाकू से वार किया. विलियम्स ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विलियम्स ने बताया कि टेलर एक यात्री द्वारा चलाई गई गोली लगने से मारा गया. यात्री के पास बंदूक रखने का लाइसेंस था और उसने बाद में बंदूक पुलिस को सौंप दी. उन्होंने बताया कि टेलर की मांग थी कि उसे देश से बाहर ले जाया जाए. बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि टेलर ने अमेरिका ले जाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : विश्व के सबसे ताकतवर देशों की सूची हुई जारी, भारत का स्थान जानकर फटी रह जाएगी आंखें!

मार्टिन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को घटना का कारण या मकसद नहीं पता है लेकिन वे बेलीज के प्राधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था.

विमान कई घंटों तक इधर-उधर चक्कर लगाता रहा

‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी’ के एक बयान के अनुसार, विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था और बेलीज के प्राधिकारियों ने अपहरण के बाद पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी थी. अपहरण की यह घटना बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई. बयान के अनुसार, विमान कई घंटों तक इधर-उधर चक्कर लगाता रहा और अंतत: उसे तटीय शहर लेडीविले के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. ‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी’ ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

देश में कैसे घुसा अपहरणकर्ता?

विलियम्स ने बताया कि टेलर ने उत्तरी सीमा पार करके मेक्सिको के रास्ते बेलीज में प्रवेश करने का प्रयास किया था लेकिन उसे प्रवेश देने से मना कर दिया गया था. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वह देश में कैसे घुसा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version