PM Modi address Parliament of Ghana: घाना सोने की भूमि…पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कह दी बड़ी बात
PM Modi address Parliament of Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय घाना के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को वहां की संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "आज इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए मुझे अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है. घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना से ओतप्रोत है."
By ArbindKumar Mishra | July 3, 2025 4:24 PM
PM Modi address Parliament of Ghana: घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रतिनिधि के रूप में, मैं अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की सद्भावना और शुभकामनाएं लेकर आया हूं. घाना को सोने की भूमि के रूप में जाना जाता है, न केवल आपकी धरती के नीचे छिपी हुई चीजों के लिए, बल्कि आपके दिल में मौजूद गर्मजोशी और ताकत के लिए भी.”
#WATCH | Addressing the Parliament of the Republic of Ghana, PM Narendra Modi says, "Earlier today, I had the honour of paying tribute to our visionary and statesman and the beloved son of Ghana, Dr. Kwame Nkrumah. He once said that the forces that unite us are greater than the… pic.twitter.com/EsAVi6EI2j
घाना के राष्ट्रीय सम्मान के लिए पीएम मोदी ने जताया आभार
घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “कल शाम का अनुभव अत्यंत मार्मिक था, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति जॉन महामा से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है…भारत के 1.4 अरब लोगों की ओर से मैं इस सम्मान के लिए घाना के लोगों को धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है.
घाना के प्रिय पुत्र डॉ क्वामे नक्रूमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मिला मौका : पीएम मोदी
घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मुझे हमारे दूरदर्शी और राजनेता तथा घाना के प्रिय पुत्र डॉ. क्वामे नक्रूमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने एक बार कहा था कि जो ताकतें हमें एकजुट करती हैं, वे हमें अलग रखने वाले आरोपित प्रभावों से कहीं अधिक बड़ी हैं। उनके शब्द हमारी साझा यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे…”