PM Modi Brazil Visit: 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया, फिर उन्हें गले से लगा लिया.
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil: Prime Minister Narendra Modi shakes hands and shares a hug with Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva, as he arrives for the 17th BRICS Summit.
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/3UGLasToLL
पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का जताया आभार
ब्रिक्स समिट में भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति लूला का आभार जताया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “रियो डी जेनेरियो में इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लूला का आभारी हूं. ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली ताकत बनी हुई है.”
ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हुआ था भव्य स्वागत
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जब पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे तो शनिवार को एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत “भारत माता की जय” के नारों से किया. मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी की. प्रधानमंत्री का स्वागत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. ब्राजील पहुंचने पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और बातचीत की उम्मीद है.’’
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब