Table of Contents
- कुवैत के पहले दिन के दौरे में क्या किया पीएम मोदी ने?
- पीएम मोदी इन खास वजह से भी कुवैत में चर्चा में आए
PM Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे. मोदी ने रविवार को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के साथ बैठक भी की. अब कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ डेलिगेशन लेवल की बातचीत की तैयारी चल रही है.
शनिवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान, पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ दोनों देशों के संबंधों को लेकर बात करेंगे, जैसे ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी को लेकर बातचीत हो सकती है. दोनों देशों के संबंध और कैसे बेहतर हों, इसपर भी बात होगी. कुवैत भारत के टॉप ट्रेड पार्टनर में से एक है. 2023-24 में भारत और कुवैत के बीच करीब 10.47 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ.
#WATCH | PM @narendramodi accorded with ceremonial guard of honour at the Bayan Palace, Kuwait.
— DD News (@DDNewslive) December 22, 2024
🔗https://t.co/QWYJTsEPoA@PMOIndia @PIB_India @MEAIndia @indembkwt | #ModiInKuwait #HalaModi #KuwaitVisit pic.twitter.com/5dtX4YTYOj
Read Also : PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में है भारतीयों का दबदबा, इस देश की करेंसी है सबसे मजबूत
कुवैत के पहले दिन के दौरे में क्या किया पीएम मोदी ने?
- पीएम मोदी भारत से करीब 10 बजे कुवैत के लिए रवाना हुए.
- प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत करीब 2 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे. उनका कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
- प्रधानमंत्री ने करीब 7 बजकर 15 मिनट में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया. मोदी शहर के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्पेशल इवेंट ‘हला मोदी’ में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते नजर आए.
Read Also : PM Modi Kuwait Visit: कौन हैं 101 साल के मंगल हांडा, जिससे पीएम मोदी ने की मुलाकात
पीएम मोदी इन खास वजह से भी कुवैत में चर्चा में आए
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत के दो नागरिकों से मुलाकात की. इन्होंने भारत के दो महत्वपूर्ण ग्रंथ महाभारत और रामायण का अरबी में अनुवाद किया. इतना ही नहीं इनका प्रकाशन भी किया.
- प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
- प्रधानमंत्री ने शनिवार को कुवैत में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया. भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब