PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में है भारतीयों का दबदबा, इस देश की करेंसी है सबसे मजबूत
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी जिस देश की यात्रा पर हैं उस देश की करेंसी सबसे मजबूत है. कुवैत के दिनार को सबसे मजबूत करेंसी माना जाता है
By Ayush Raj Dwivedi | December 21, 2024 8:46 PM
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त कुवैत दौरे पर हैं. भारतीय लोगों का कुवैत की अर्थव्यवस्था में बहुत अहम भूमिका है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय लोग कुवैत में जाते हैं. कुवैत में भारतीयों का सबसे ज्यादा असर तेल और वहां के अस्पतालों में है. कुवैत के अस्पताओं में बड़ी संख्या में भारतीय नर्स काम करती हैं. माना जा रहा है पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और कुवैत के बीच रिश्ते और बढ़ सकते हैं.
कुवैत की करेंसी है सबसे मजबूत
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैत की करेंसी दिनार दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में से एक है. यह डॉलर के मुकाबले 3 गुणा मजबूत है. इसका अंतराष्ट्रीय मूल्यों में भारतीय रुपए के अनुसार लगभग 275 रुपए है. इसके मजबूत होने का सबसे बड़ा कारण यहां का तेल उद्योग है. कुवैत के अलावा इसके बगल के देश बहरीन के दिनार की कीमत 223 और तीसरी बड़ी करेंसी ओमानी रियाल की कीमत लगभग 218 रुपए है. सबसे रोचक बात है कि डॉलर और पाउंड जैसी करेंसी इनसे नीचे हैं.
कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय हैं जहां वो नौकरी या फिर मजदूरी करते हैं. कुछ मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार भारतीय जो बिना स्किल के हैं और मजदूरी करते हैं उनको 100 कुवैत दिनार के लगभग मिलता है. वही जो स्किल्ड हैं उनको 200 दिनार के करीब मिलता है. यहां बड़ी संख्या में गार्ड और डिलीवरी का कम भी भारतीय लोग करते है साथ ही ऑयल फैक्ट्री में मजदूरी भी करते हैं. भारत और कुवैत के बीच बाद आर्थिक व्यापार भी है जो अनुमानित 2023- 24 में 10 अरब डॉलर से अधिक पर पहुंच गया था.