हाशिम ने ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गीत गाया
पीएम मोदी के सामने हाशिम अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म राजी का गीत ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू गाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होटल की लॉबी में मौजूद लोगों ने अब्बास के गीत के दौरान गायक का खूब उत्साहवर्धन किया. बता दें, हाशिम अब्बास सऊदी अरब के एक प्रसिद्ध गायक हैं. उन्होंने खास तौर पर पीएम मोदी के सम्मान में यह गीत गाया.
क्या कहा है हाशिम अब्बास ने
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब गायक हाशिम अब्बास ने कहा था “जब मैंने गाना शुरू किया था, तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं पीएम मोदी के सामने गाऊंगा. मुझे उन पर यकीन नहीं हुआ. मुझे भारत से प्यार है. यह एक महान देश है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.”
दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे. यह उनकी तीसरी सऊदी अरब यात्रा है, जबकि उन्होंने पहली बार जेद्दा की यात्रा की है.
Also Read: एयर एस्कॉर्ट, 21 तोपों की सलामी, सम्मान में गीत… जानिए पीएम मोदी के सऊदी अरब यात्रा की 10 बड़ी बातें