PM Modi Trinidad & Tobago Visit : पीएम मोदी को पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी! देखें तस्वीर
PM Modi Trinidad & Tobago Visit : प्रधानमंत्री मोदी घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. कुछ वीडियो और तस्वीर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय से बात भी की. देखें एक खास तस्वीर आप भी.
By Amitabh Kumar | July 4, 2025 9:32 AM
PM Modi Trinidad & Tobago Visit : प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी नजर आए. इसकी तस्वीर खुद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा– सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया. इसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है. यहां त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है. पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है उसे आप भी देखें.
The dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar had food served on a Sohari leaf, which is of great cultural significance to the people of Trinidad & Tobago, especially those with Indian roots. Here, food is often served on this leaf during festivals and other special… pic.twitter.com/KX74HL44qi
तस्वीर को देखकर लग रहा है कि पीएम मोदी को वहां दाल, भात और तरकारी परोसा गया है. इसे वे बहुत ही चाव से खा रहे हैं.
करीब 40% आबादी भारतीय मूल
प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए हो रही है. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि इस साल भारतीय मजदूरों के वहां पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की करीब 40% आबादी भारतीय मूल की है, जिनके पूर्वज 19वीं सदी में वहां आए थे.
पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत त्रिनिदाद एवं टोबैगो आए हैं. वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.
भारतीय समुदाय से क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस और संघर्ष से भरी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने ऐसे कठिन हालात का सामना किया, जो सबसे मजबूत इंसान को भी तोड़ सकते थे. यह बात उन्होंने कोउवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में एक सामुदायिक कार्यक्रम में कही. प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को वहां पहुंचे. त्रिनिदाद और टोबैगो की 13 लाख आबादी में लगभग 45% लोग भारतीय मूल के हैं.