PM Modi UK Visit : ब्रिटेन में लगे मोदी–मोदी के नारे, प्रधानमंत्री के पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

PM Modi UK Visit : पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में, मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया है. लोग मोदी–मोदी के नारे लगाने लगे. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 24, 2025 6:32 AM
an image

PM Modi UK Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) पहुंचे. अपने पहुंचने के संबंध में उन्होंने खुद जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–यूके में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और समर्पण वास्तव में भावुक कर देने वाला है. मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. इसका मुख्य उद्देश्य समृद्धि, विकास और हमारे नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है. भारत और ब्रिटेन की मजबूत दोस्ती वैश्विक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है. उनके पहुंचने का वीडियों डीडी न्यूज ने सोशल मीडियो पर शेयर किया. देखें वीडियो.

ब्रिटेन में लगे मोदी–मोदी के नारे

वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–एक यादगार स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र के आधिकारिक यूके दौरे पर लंदन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. यह भावनात्मक स्वागत भारत और ब्रिटेन की जनता के बीच गहरे स्नेह और संबंधों को दर्शाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मोदी का स्वागत करने के लिए लोग तिरंगे के साथ खड़ें हैं. लोग मोदी–मोदी के नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं.

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को औपचारिक रूप दिया जाना है

प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए बुधवार को ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की. इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को औपचारिक रूप दिया जाना है. मोदी गुरुवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक बातचीत करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. स्टार्मर, चेकर्स में बातचीत के लिए मोदी की मेजबानी करने वाले हैं. चेकर्स ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है, जो लंदन से 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version