Pope Francis Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए पोप फ्रांसिस, जानें सैलरी, नेटवर्थ
Pope Francis Net Worth: पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की घोषणा कार्डिनल केविन फेरेल ने की. पोप ने वेटिन सिटी में अपने घर में आखिरी सांस ली. पोप को शांति का दूत कहा जाता था. उन्होंने सादगी के साथ अपना जीवन गुजारा. उन्होंने पोप के तौर पर एक रुपये की सैलरी नहीं ली. 2013 में पोप का पदभार संभालने के बाद उन्होंने चर्चा से किसी तरह के भत्ते लेने से साफ इनकार कर दिया था. इसलिए पोप फ्रांसिस की व्यक्तिगत नेट वर्थ शून्य मानी जाती है.
By ArbindKumar Mishra | April 21, 2025 4:16 PM
Pope Francis Net Worth: रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु, पोप फ्रांसिस को कोई निश्चित वेतन नहीं मिलता है. उनके जीवन यापन के लिए सभी खर्च वेटिकन सिटी की ओर से वहन किया जाता है. पोप फ्रांसिस ने पोप का पद संभालने के बाद सैलरी और संपत्ति रखने से साफ इनकार कर दिया था. उन्हें अगर कुछ मिल भी जाता था, तो आय को दान में दे देते थे. अनाथ बच्चों की शिक्षा और गरीबों की मदद के लिए वो दान कर दिया करते थे.
पोप की औपचारिक सैलरी करीब 26.52 लाख रुपये
पोप फ्रांसिस भले ही एक रुपये की सैलरी नहीं लेते थे और संपत्ति रखने से भी साफ इनकार कर दिया था, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पोप की औपचारिक सैलरी करीब 26.52 लाख रुपये होती है. साल में अगर सैलरी देखा जाए तो करीब 31.83 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
पोप फ्रांसिस की नेटवर्थ
पोप फ्रांसिस अपने पद पर रहते हुए एक रुपये की सैलरी नहीं ली और न ही कोई संपत्ति अर्जित की. लेकिन उनके पास एक अनुमानित के अनुसार करीब 207 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. हालांकि यह संपत्ति उनकी निजी नहीं थी, बल्कि उनके पद और वेटिकन के साथ जुड़ी थी. उनको उपहार के तौर पर मिलने वाली सभी चीजें चर्च के उपयोग में आते थे.