Iskcon Ban Demand in Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार में बढोतरी हुई है. हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. उनके धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की जा रही है. हद तो तब हो गई जब देशद्रोह के नाम पर हिंदू धर्मगुरु और इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें जेल में डाल दिया गया है और जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
इस्कॉन को बताया जा रहा है धार्मिक कट्टरपंथी संगठन
बुधवार को हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर इस्कॉन पर बैन की मांग की. इसपर कोर्ट ने अंतरिम सरकार से गुरुवार तक जानकारी मांगी है. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल से इस्कॉन मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट की मांग की. बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट से कहा कि इस्कॉन एक धार्मिक कट्टरपंथी संगठन है. देश की अंतरिम सरकार ने इसकी छानबीन करनी शुरू कर दी है.
नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता को कुचला जा रहा- वीएचपी
इधर, इस्कॉन संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक रिट याचिका पर वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि यह दुखद है कि बांग्लादेश जिहादी, इस्लामिक कट्टरपंथियों से घिरा हुआ है. वहां के नागरिकों के अधिकारों और धर्म की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है. इस्कॉन प्रेम फैलाने वाली संस्था है. उस पर कट्टरपंथी होने का आरोप लगाना झूठ है.
#WATCH | Delhi | On reports of Bangladesh Govt's "religious fundamentalist organization" remark for ISKCON in response to a writ petition demanding a ban on the outfit, International President of VHP Alok Kumar says, "It is sad that Bangladesh is being surrounded by jihadi,… pic.twitter.com/RJUzniv2th
— ANI (@ANI) November 27, 2024
भारत में बांग्लादेश की घटना से उबाल
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी नफरत और हिंसा से भारत में उबाल है. इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि यह एक गंभीर और चिंताजनक मुद्दा है. अगर यह जारी रहा तो यह हमारे लिए सुरक्षा के लिए खतरा बन जाएगा, क्योंकि हम बांग्लादेश के साथ एक लंबी सीमा साझा करते हैं. जिस पुजारी को गिरफ्तार किया गया है – एक मुस्लिम वकील ने उनकी रिहाई के लिए याचिका दायर की – उस मुस्लिम वकील को बेरहमी से मार दिया गया. यह दर्शाता है कि हिंसा चरम स्तर पर पहुंच गई है.
#WATCH | Delhi | On the Bangladesh issue, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "It's a serious and worrying issue. If it continues, it will become a security threat for us as we share a long border with Bangladesh… The priest who has been arrested – a Muslim lawyer… pic.twitter.com/FXpbzUc2OC
— ANI (@ANI) November 27, 2024
चिन्मय कृष्ण दास को किया गया गिरफ्तार
बांग्लादेश में हिंदू संत और इस्कॉन पुंडरीक धाम के महंत चिन्मय कृष्ण दास ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाकर जेल में डाल दिया गया है. उन्हें जेल में भेजे जाने से पूरे देश में भारी तनाव है. मंगलवार को चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं, हिंदू संत की गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग सड़क पर उतरकर उन्हें जेल भेजने का विरोध कर रहे हैं.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब