अमेरिकी राष्ट्रपति ने कितनी की है पढ़ाई
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को हुआ था. रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पढ़ाई की शुरुआत फॉरेस्ट स्कूल से की थी. फिर बाद में न्यूयार्क के सैन्य अकादमी में फोर्डहम यूनिवर्सिटी गए फिर बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स पहुंचे जहां ट्रंप ने इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की.
पुतिन ने कितनी की है पढ़ाई
अब अगर बार रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की तो उनका जन्म 7 अक्टूबर 1952 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ. पुतिन ने अपनी पढ़ाई लिखाई अपने घर के पास ही की. पुतिन ने 1975 में सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली फिर बाद में रूस के खुफिया एजेंसी के साथ भी काम की. बाद में 1990 में पीएचडी भी की. पुतिन 2012 से रूस के राष्ट्रपति बने हुए हैं.
ट्रंप और पुतिन के बीच बढ़ी है नजदीकियां
अमेरिका और रूस दो ऐसे देश हैं, जिनके बीच काफी लंबे समय से विवाद रहा है. लेकिन अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों देशों के बीच नफरत की आंच थोड़ी कम हुई है. सऊदी अरब में हुई बातचीत के बाद दोनों देश संबंधों की नई शुरुआत करने पर विचार कर रहे हैं. पुतिन और ट्रंप ने फोन पर भी बात की, जिसके बाद जेलेंस्की थोड़े परेशान नजर आए, क्योंकि ट्रंप अगर रूस की ओर जाते हैं, तो इसका असर रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर पड़ेगा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान