एलन मस्क ने उठाया सवाल, सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी के लिए बाइडेन सरकार जिम्मेदार  

Rescue Mission: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की घर वापसी में देरी पर एलन मस्क ने बाइडेन सरकार पर खड़े किए सवाल. आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर कर रहे थे देरी.

By Neha Kumari | March 6, 2025 1:40 PM
an image

Rescue Mission/ Elon Musk: एलन मस्क ने बाइडेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देर कर रही थी. नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. इन्हें वापस लाने के लिए उनकी कंपनी स्पेस एक्स ने 6 महीने पहले ही एक बचाव मिशन पेश किया था, लेकिन प्रशासन ने इंकार कर दिया. एलन मस्क ने 6 मार्च को इस विषय पर बात करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया.

एलन मस्क ने पोस्ट में क्या लिखा?

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, अंतरिक्ष यात्रियों को सिर्फ 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष में रहना था. लेकिन अब उन्हें वहां 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं. उनकी कंपनी स्पेस एक्स छह महीने पहले ही एक और ड्रैगन यान भेजकर उन्हें वापस ला सकती थी, लेकिन NASA ने नहीं बल्कि बाइडेन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जल्द से जल्द उन्हें वापस लाने को कहा है.

शुरू होने जा रहा है बचाव अभियान

जानकारी के मुताबिक सुनीता विलियम्स और विलमोर को वापस लाने के लिए 12 मार्च को कैनेडी स्पेस सेंटर के क्रू-10 के लॉन्च के लिए किया जाएगा. जब यह टीम अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगी, तब क्रू-9 की टीम इस बचाव मिशन के तहत सुनीता और विलमोर को स्पेसएक्स के विमान ड्रैगन में बैठाकर फ्लोरिडा के पास समुद्र में उतारेगी.

स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

इससे पहले भी एलन मस्क ने रोगन के पॉडकास्ट पर इस मुद्दे पर बात करते हुए अंतरिक्ष में ज्यादा दिनों तक रहने से होने वाले खतरों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि इतने दिन तक अंतरिक्ष में फंसे रहने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, साथ ही माइक्रोग्रैविटी के जोखिम भी धीरे-धीरे बढ़ते जाएगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि नासा उन्हें नहीं ला सकती है. एकमात्र स्पेस एक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान ही रास्ता है, जिससे उन्हें लाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version