एलन मस्क ने पोस्ट में क्या लिखा?
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, अंतरिक्ष यात्रियों को सिर्फ 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष में रहना था. लेकिन अब उन्हें वहां 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं. उनकी कंपनी स्पेस एक्स छह महीने पहले ही एक और ड्रैगन यान भेजकर उन्हें वापस ला सकती थी, लेकिन NASA ने नहीं बल्कि बाइडेन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जल्द से जल्द उन्हें वापस लाने को कहा है.
शुरू होने जा रहा है बचाव अभियान
जानकारी के मुताबिक सुनीता विलियम्स और विलमोर को वापस लाने के लिए 12 मार्च को कैनेडी स्पेस सेंटर के क्रू-10 के लॉन्च के लिए किया जाएगा. जब यह टीम अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगी, तब क्रू-9 की टीम इस बचाव मिशन के तहत सुनीता और विलमोर को स्पेसएक्स के विमान ड्रैगन में बैठाकर फ्लोरिडा के पास समुद्र में उतारेगी.
स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता
इससे पहले भी एलन मस्क ने रोगन के पॉडकास्ट पर इस मुद्दे पर बात करते हुए अंतरिक्ष में ज्यादा दिनों तक रहने से होने वाले खतरों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि इतने दिन तक अंतरिक्ष में फंसे रहने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, साथ ही माइक्रोग्रैविटी के जोखिम भी धीरे-धीरे बढ़ते जाएगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि नासा उन्हें नहीं ला सकती है. एकमात्र स्पेस एक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान ही रास्ता है, जिससे उन्हें लाया जा सकता है.