United Kingdom riots: लीड्स में दंगे, सड़कों पर मचा कोहराम, उपद्रवियों ने बस में लगाई आग-पुलिस की गाड़ी को पलटा
United Kingdom riots: ब्रिटेन के लीड्स में दंगा भड़क उठा है. चाइल्ड केयर एजेंसी के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान गुस्साये लोगों ने एक बस में आग लगा दी और पुलिस की गाड़ी को भी पलट दिया. दंगे का करण बच्चों को माता-पिता से अलग कर चाइल्ड केयर होम में रखना बताया जा रहा है.
By Suhani Gahtori | July 19, 2024 6:31 PM
United Kingdom Riots: ब्रिटेन के लीड्स में कोहराम मचा है. सड़कों पर लोग उपद्रव कर रहे हैं, आगजनी हो रही है. हंगामे के कारण भारी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात किए गए हैं. इस बीच उपद्रवियों ने एक बस में आग लगा दी. इसके अलावा पुलिस गाड़ी को भी पलट दिया. बताया जा रहा है कि लीड्स में हिंसा और दंगे का कारण चाइल्ड केयर एजेंसी की तरफ से बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर चाइल्ड केयर होम में रखना है. इस बात से नाराज लोग सड़कों पर हंगामे पर उतारु हो गये.
देखते ही देखते भड़क गई हिंसा अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक चाइल्ड केयर के लोगों की ओर से कुछ बच्चों को अपने संरक्षण में लेने के बाद लीड्स की सड़कों पर बवाल छिड़ गया. लोगों का कहना है कि चाइल्ड केयर एजेंसी बच्चों को उनके माता-पिता से दूर चाइल्ड केयर होम में न रखें. इसी के विरोध में लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एक डबल डेकर बस में आग लगा दी. कई और जगहों पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सड़कों पर बढ़ती हिंसा को देखते हुए पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है. पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.
क्या है पूरा मामला ? बताया जा रहा है कि माता-पिता बच्चे को चेक-अप के लिए अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन अस्पताल ने मामले को सामाजिक सेवाओं में रिपोर्ट कर दिया. इसके बाद, बिना स्पष्ट कारण बताए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चार बच्चों को परिवार से अलग कर दिया. अभिभावक के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि अस्पताल ने सामाजिक सेवा के कर्मचारियों को बुलाया. इसके बाद, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चार बच्चों को अपनी देखभाल में ले लिया. लेकिन उन्होंने परिवार को कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया. इससे नाराज होकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे.
यूके की गृह सचिव यवेट कूपर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हिंसा की निंदा की. उन्होंने पोस्ट किया, “लीड्स में पुलिस वाहनों और सार्वजनिक परिवहन पर हमलों और हैरान करने वाले दृश्यों से मैं स्तब्ध हूं. इस प्रकार की अव्यवस्था का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस को उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. मुझे नियमित रूप से अपडेट करें किया जा रहा है.”
BREAKING: ROMANIAN COMMUNITY VS THE POLICE MAJOR RIOTS IN HAREHILLS, LEEDS
Social services removed 5 children from parents after a 7 month old baby was taken to hospital with a head injury.