क्या ब्रिटेन में पीएम के सरकारी आवास में नहीं रहेंगे ऋषि सुनक, जानें क्या है कारण

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ नेतृत्व प्रतियोगिता के दौरान ऋषि सुनक ने कहा था कि उनका परिवार शायद उस फ्लैट में वापस चला जाएगा, जहां हम रहते थे.

By KumarVishwat Sen | October 27, 2022 5:35 PM
an image

लंदन/नई दिल्ली : भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन तो गए हैं, लेकिन उनका परिवार फिलहाल पीएम के आधिकारिक आवास में नहीं रहेगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनका परिवार डाउनिंग स्ट्रीट के नंबर 10 से ऊपर के फ्लैट में रहेगा. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चांसलर रहते हुए ऋषि सुनक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फ्लैट में निवास कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि ऋषि सुनक ने इसके बजाय नंबर 10 को क्यों चुना? इसके जवाब में डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे वहां बहुत खुश हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ नेतृत्व प्रतियोगिता के दौरान (जो बोरिस जॉनसन के बाद फ्लैट में रहते थे) ऋषि सुनक ने कहा था कि उनका परिवार शायद उस फ्लैट में वापस चला जाएगा, जहां हम रहते थे. ऋषि सुनक ने तब कहा था कि हम पहले ही इसे सजा चुके हैं और यह बहुत प्यारा है. नंबर 10 फ्लैट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास रहा है और बोरिस जॉनसन सहित कई पूर्ववर्ती चार बेडरूम वाले फ्लैट में रह चुके हैं.

बोरिस जॉनसन भी अपने प्रधानमंत्री के फ्लैट के महंगे नवीनीकरण पर गर्म पानी में उतर गए, जिसकी देखरेख उनकी पत्नी कैरी करती थी. वॉलपेपर के महंगे रोल अति-फैशनेबल सॉफ्ट फर्निशिंग और गहरी जेब वाले दानदाताओं का विवरण पूर्व प्रधान मंत्री की प्रतिष्ठा के लिए काफी हानिकारक था, जब वह पद पर थे. नंबर 10 से ऊपर का फ्लैट (जहां ऋषि सनक रहेंगे) आधिकारिक तौर पर चांसलर के लिए नामित किया गया है, लेकिन कई प्रधानमंत्रियों ने इसमें रहने के लिए चुना है, क्योंकि यह एक बड़ा फ्लैट है.

बता दें कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वह एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए सब कुछ करेंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें. 42 वर्षीय सुनक ने लंदन में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बुधवार रात आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया. इससे एक दिन पहले उन्होंने ब्रिटेन का भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version