Russia Expels 34 French Diplomats: फ्रांस पर रूस का पलटवार, 34 राजनयिकों को देश से निकाला

Russia Expels 34 French Diplomats: फ्रांस ने अप्रैल में रूस के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. तब फ्रांस के अधिकारियों ने कहा था कि रूस के राजनयिक अगर फ्रांस में रहे, तो यह फ्रांस की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. अब रूस ने जवाबी कार्रवाई कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 5:42 PM
an image

Russia Expels 34 French Diplomats: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पश्चिमी देशों से मास्को के मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच, रूस ने फ्रांस पर पलटवार कर दिया है. रूस ने फ्रांस के 34 राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित कर दिया है. फ्रांस ने रूस पर पहले ही कई आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फ्रांस के राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित किया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने रूस के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है.

फ्रांस ने रूस के राजनयिकों को निकाला था

फ्रांस ने अप्रैल में रूस के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. तब फ्रांस के अधिकारियों ने कहा था कि रूस के राजनयिक अगर फ्रांस में रहे, तो यह फ्रांस की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. अब रूस ने जवाबी कार्रवाई कर दी है. उसने भी फ्रांस के 34 राजनयिकों को अपने देश से निकाल बाहर किया है.

फिनलैंड के राजनयिकों को भी देश से बाहर किया

रूस ने सिर्फ फ्रांस के ही राजनयिकों को बाहर नहीं किया है. रूस ने फिनलैंड के दो राजनयिकों को भी अपने देश से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि फिनलैंड ने नाटो में शामिल होने का अनुरोध किया है. फिनलैंड की संसद ने अनुमोदन को स्वीकार भी कर लिया है. यूक्रेन के बाद फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो में शामिल होने की धमकी दी है. इस पर रूस ने आंखें तरेरी हैं.

Also Read: रूस ने अब फिनलैंड और स्वीडन को दी धमकी, मॉस्को ने कहा- नाटो में शामिल हुए तो तैनात कर देंगे परमाणु हथियार

फिनलैंड, स्वीडन नाटो में शामिल हुए, तो गंभीर परिणाम होंगे

रूस ने साफ कहा है कि अगर फिनलैंड और स्वीडन अगर नाटो में शामिल हुए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. हालांकि, राजनयिकों के निष्कासन का इससे कोई लेना-देना नहीं है. रूस ने राजनयिकों को देश से बाहर निकालने की कार्रवाई फिनलैंड के उस कदम के जवाब में की है, जिसमें फिनलैंड ने रूस के दो राजनयिकों को पिछले महीने देश से बाहर निकाल दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version